बलरामपुर। मंगलवार को विकास भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने 250 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्ट केन, कान की मशीन और वैशाखी जैसी सहायक सामग्री प्रदान की।कार्यक्रम में विधायक पल्टूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना दिव्यांगजनों को सामाजिक, शैक्षिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन ने गांव-गांव में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की है।
टीबी मरीजों को दी पोषण पोटली
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन दिव्यांगजनों को उनके जीवन को और बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से सहयोग दे रहा है। साथ ही, जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त भारत अभियान का भी उल्लेख किया, जिसमें टीबी मरीजों को पोषण पोटली और आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बृजेंद्र तिवारी और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार “अंत्योदय” के सपने को साकार कर रही है और दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।