बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जातीय जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक फैसले ने देशभर में राजनीतिक हलचल तो मचाई ही है, लेकिन बलरामपुर में यह फैसला एक जश्न में बदल गया। शनिवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने अटल भवन कार्यालय, तुलसीपार्क पर ढोल-नगाड़ों के साथ इसका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया और पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए इसे “सामाजिक न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम” बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय सिर्फ आंकड़ों की गिनती नहीं, बल्कि देश की राजनीति में सामाजिक न्याय का नया अध्याय है।” उन्होंने कहा कि इससे ओबीसी और अति पिछड़े वर्गों की सही जनसंख्या सामने आएगी और उन्हें शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी वास्तविक हिस्सेदारी मिल सकेगी।रवि मिश्र ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव इस फैसले का श्रेय लेने में लगे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेस के तीन-तीन प्रधानमंत्री भी इस पर चुप्पी साधे रहे। साहस अगर किसी ने दिखाया है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।”
“94 साल बाद टूटी चुप्पी” — दुष्यंत चौधरी
भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुष्यंत चौधरी ने कहा कि देश में पिछली जातीय जनगणना 1931 में हुई थी। उसके बाद से लेकर अब तक किसी भी सरकार ने इसे दोहराने की हिम्मत नहीं की। “मोदी जी ने 94 साल पुरानी चुप्पी तोड़ी है और ओबीसी समाज को सम्मान दिलाने का काम किया है,” उन्होंने कहा।
“कांग्रेस ने किया ओबीसी के साथ छल” — वरुण सिंह मोनू
भाजपा जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने दशकों तक ओबीसी समाज को केवल वोटबैंक समझा और कभी उनकी वास्तविक स्थिति को आंकने की कोशिश नहीं की। “पंडित नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक किसी ने जातीय जनगणना की जरूरत नहीं समझी। मोदी जी ने ओबीसी समाज को उनका हक और गरिमा दिलाने की शुरुआत की है,” उन्होंने कहा।
“पार्टी कार्यकर्ताओं ने बजाई तालियाँ, बांटी मिठाइयाँ”
कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाज़ी की, मिठाइयाँ बांटीं और देश में सामाजिक न्याय की नई शुरुआत का स्वागत किया। हर चेहरा उत्साहित था और हर हाथ में तिरंगा या भाजपा का झंडा।
कार्यक्रम में ये रहे प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अनिल यादव राम केवल यादव ,ललिता तिवारी , मदन गोपाल वर्मा, श्याम कुमार वर्मा, अशोक कुलदीप, संजू कुरील, राम कृपाल यादव, शिव प्रसाद यादव, अवधेश तिवारी तरुण , अवधेश पाण्डेय ,अमरनाथ शुक्ल, मयूर सूर्यवंशी, आनंद स्वरूप श्रीवास्तव , शैलेन्द्र सिंह, अपूर्व प्रताप सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहे।