आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नगरीय क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कई नई परियोजनाओं की मंजूरी की मांग की।
विकास कार्यों के लिए मांगी गई अतिरिक्त धनराशि
डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों, बकाया एरियर और कर्मचारियों के वेतन के लिए अतिरिक्त धनराशि जारी करने की मांग की। साथ ही शहर में प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा, जिसमें वीर विनय चौक से सेखुईकला, फुलवरिया बाईपास, मेवालाल पुलिस चौकी और भगवतीगंज से जेल तक की सड़कें शामिल हैं।
सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण पर फोकस
नगरपालिका अध्यक्ष ने झारखंडी पर ओवरब्रिज, बहादुरपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर और मेवालाल पुलिस चौकी से नगर बालागंज तक सड़क चौड़ीकरण की जरूरत को मुख्यमंत्री के सामने रखा। इसके अलावा चुंगी नाका से एसएसबी तक सड़क और पुल, तथा पहवा एजेंसी से गेह्लापुर मंदिर होते हुए नहर बालागंज तक डिवाइडर सहित चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव सौंपा।
नगर पालिका सीमा विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स पर जोर
नगर पालिका सीमा विस्तार, नगरीय क्षेत्र में गौशाला खोलने, तालाबों के सौंदर्यीकरण और विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण की मांग भी प्रस्ताव में शामिल रही। डॉ. धीरू ने दीनदयाल योजना और नगरोदय योजना के तहत ओपन जिम, हाईमास्ट लाइट, मलिन बस्ती विकास, थीम पार्क और सिटी ब्रांडिंग जैसे प्रोजेक्ट्स की मंजूरी की मांग की।
मथुरा घाट पुल निर्माण पर भी चर्चा
डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मथुरा बाजार से श्रावस्ती को जोड़ने वाले मथुरा घाट पुल के निर्माण की आवश्यकता को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।