बलरामपुर। नगर पालिका सभागार में महाशिवरात्रि और रमजान की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने की, जिसमें सभासद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में साफ-सफाई, जल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था और सुरक्षा को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिवरात्रि पर शिवालयों के आसपास सफाई और रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो। इसी तरह, रमजान के दौरान मस्जिदों और बाजारों में साफ-सफाई, पेयजल और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
त्योहारों पर मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं
नगर पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दोनों त्योहारों के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। शिवालयों और मस्जिदों के आसपास विशेष साफ-सफाई, पानी और रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका की टीम अलर्ट रहेगी। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सुविधा उनकी प्राथमिकता है, और त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
सभासदों और कर्मचारियों रहे उपस्थित
बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, सभासद संजय मिश्रा, राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक, नंदलाल तिवारी, अक्षय शुक्ला, शब्बर, कुमैल खान, सिद्धार्थ साहू, मनोज साहू, सुशील साहू, मनोज यादव, राजेश कश्यप, शुभम चौधरी, शमशाद, शमीम, आनंद किशोर गुप्ता, मनोज चौरसिया समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।