सद्भावना आवाज़
गोंडा
गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में लोलपुर गांव निवासी सरदार सिंह अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे मार्ग पर दक्षिण दिशा में बने अपने मकान में रह रहे थे। बीते रात्रि को लगभग एक बजे उत्तर दिशा में रामू सिंह के मकान में मुजफ्फरनगर बिहार के तीन चार लोग किराये के मकान में रहकर मकान निर्माण कार्य कर रहे थे। बीते रविवार सोमवार को रात्रि लगभग 1 बजे बिहारी लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। सरदार सिंह अपने खेत से छुट्टे मवेशियों को खेदकर वापस आ रहे थे, तो उन्होंने लोगों के बीच बचाव करने लगे।
इसी बीच लोगों ने घर में रखे लोहे की सरिया से सिर पर वार कर दिया। जिससे सरदार सिंह का सिर फट गया। सरयू घाट चौकी प्रभारी शिव लखन यादव को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अयोध्या के राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने सरदार सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु अयोध्या भेज दिया गया।
घटना स्थल पर सीओ तरबगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार फारेसिंक टीम जांच करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। नवाबगंज थानाध्यक्ष मनोज ने बताया कि लोलपुर गांव में एक सरदार सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अयोध्या भेजा गया है। साथ ही परिजनों से तहरीर प्राप्त कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो आगे की विधि कार्रवाई होगी। पूरे मामले में की जाएगी।