सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में परिवहन मंत्री बनकर दबंगों द्वारा भाजपा विधायक और उप जिला अधिकारी को फोन करके दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। भाजपा विधायक ने परिवहन मंत्री को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी तो परिवहन मंत्री ने फोन करने से इनकार कर दिया। परिवहन मंत्री से हुई बात के बाद भाजपा विधायक ने तरबगंज थाने में तहरीर देकर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दुकान दिलाने का दबाव बनाया
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।दरअसल, तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय को परिवहन मंत्री बनकर दबंगों द्वारा फोन करके कोटे की दुकान दिलाने का दबाव बनाया गया और भाजपा विधायक से फोन करके कहा गया कि मैं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोल रहा हूं। आपके विधानसभा क्षेत्र की काशीपुर में कोटे की दुकान रिक्त है। बब्लू अली आपके पास जाएंगे, इनका करवा दीजिएगा।भाजपा विधायक को फोन करने की कुछ देर बाद तरबगंज एसडीएम भारत भार्गव को भी इस नंबर से परिवहन मंत्री बनाकर फोन किया गया और कोटे की दुकान दिलाने का 7 दिन के अंदर दबाव बनाया गया। जब बीजेपी विधायक ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को फोन कर पूरे मामले की जानकारी की तो मंत्री दयाशंकर सिंह ने फोन करने से इनकार करते हुए कहा कि मेरे नाम का प्रयोग करके कुछ लोग फर्जी आपको फोन कर रहे हैं। मैंने कोई फोन आपको नहीं किया है।

इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/brijbhushan-sharan-singh-congressmen-are-taking-inspiration-from-tukde-tukde-gang-they-deviate-in-every-matter/
विधायक के पास पहुंचा बब्बू अली
कुछ ही देर बाद बब्लू अली ने भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय को फोन करके कहा कि आपके पास परिवहन मंत्री का फोन आया था। आपसे मिलना चाहता हूं। भाजपा विधायक के पास पहुंचे बब्लू अली ने कहा कि आप से मिलने के लिए परिवहन मंत्री ने भेजा है, बीजेपी विधायक को शक हुआ तो उन्होंने तरबगंज एसडीएम को फोन करके जानकारी की।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसडीम तरबगंज ने भी बताया कि मेरे पास भी इसी नंबर से फोन आया है, जिसके बाद भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने बब्लू अली और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तरबगंज थाने में तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर तरबगंज पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।तरबगंज थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बब्लू अली और एक अज्ञात लोगों के खिलाफ भाजपा विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/brijbhushan-sharan-singh-congressmen-are-taking-inspiration-from-tukde-tukde-gang-they-deviate-in-every-matter/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/brijbhushan-sharan-singh-congressmen-are-taking-inspiration-from-tukde-tukde-gang-they-deviate-in-every-matter/
Follow for more updates…