सद्भावना आवाज़
लाइफ स्टाइल
नोकिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नोकिया 5G स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को ग्राहक कंपनी वेबसाइट के अलावा रीटेल आउटलेट्स पर खरीद पाएंगे। इस डिवाइसेज में 5 जी कनेक्टिविटी के अलावा काफी स्टोरेज और पावरफुल Qualcomm Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन सो ग्रे, सो पर्पल और सो पिंक रंग विकल्प में मौजूद है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी इंस्टॉल्ड रैम मिलती है, जिसे रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अलग-अलग कलर में मौजूद
नोकिया G42 5जी की कीमत भारतीय बाजार में 16,999 रुपये है। इसे रीटले स्टोर्स से खरीदने वाले ग्राहकों को 999 रुपये कीमत वाले ब्लूटूथ हेडफोन्स भी फ्री दिए जाएंगे। इसके अलावा डिवाइस पर चुनिंदा ऑफर्स और कैशबैक भी मिल सकता है। साथ ही ग्राहक तीन कलर विकल्प में से अपने पंसद का चुनाव भी कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-and-rashmika-mandanna-become-romantic/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
क्या होंगे फीचर्स
नोकिया के इस 5जी फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस पोन में Qualcomm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम इंस्टॉल्ड मिलती है। वहीं वर्चुअल रैम फीचर के साथ इसकी रैम 16 जीबी तक बढ़ जाती है। इसमें एंड्रोएड 13 वाले इस फोन को दो बड़े OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो, इसमें रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 2 MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रेंट कैमरा मिल जाता है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-and-rashmika-mandanna-become-romantic/

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/give-new-direction-to-your-career-by-becoming-an-instagram-influencer-know-how-you-will-get-earning-opportunities/
Follow for more updates…