(हरैया सतघरवा)बलरामपुर। हरैया सतघरवा में बने नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने संबोधन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें कई जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुके हैं।उन्होंने विशेष रूप से बलरामपुर जनपद का उल्लेख करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम से एक मेडिकल कॉलेज बलरामपुर में बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें प्राचार्य की नियुक्ति भी हो चुकी है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
अस्पताल चालू होने से लोगों को मिलेगी राहत
विधायक ने इस नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अहमियत पर भी जोर दिया और कहा कि यह अस्पताल तराई क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थीं। अब इस अस्पताल के चालू होने से लोगों को राहत मिलेगी।उन्होंने समाजसेवी हरेंद्र श्रीवास्तव की सराहना की, जिन्होंने इस अस्पताल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ. रजत शुक्ला और डॉ. नितिन कदवाल ने यह आश्वासन दिया कि वे अपने स्टाफ के साथ मिलकर मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे।इस उद्घाटन समारोह में गन्ना डायरेक्टर रोहित कुमार तिवारी, आलोक कुमार मिश्र, उदय प्रताप शुक्ल, पंकज सिंह, बजरंगी प्रसाद द्विवेदी, संतोष कुमार जायसवाल, राजकिशोर तिवारी, प्रहलाद श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे।