सद्भावना आवाज़
गोंडा।
गोंडा में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को स्वागत किया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रेया वर्मा को जीतने के लिए सपाइयों ने रणनीति बनाई। सपा जिला अध्यक्ष ने सभी फ्रंटल संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्षों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकसभा क्षेत्र के एक-एक गांव में जाकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन 25 सीटें जीतने जा रहा है । इस बयान को सुनकर सपाई भी चौंक गए।सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में कम से कम 25 सीटें लोकसभा चुनाव में जीत रहे हैं। हमारी समाजवादी पार्टी 25 सीट जीत रही है। गोंडा लोकसभा सीट हम जीत रहे हैं, आजमगढ़ हम जीत रहे हैं. मैनपुरी हम जीत रहे हैं। इटावा हम जीत रहे हैं। फर्रुखाबाद हम जीत रहे हैं। अम्बेडकर नगर हम जीत रहे हैं, बंदायू हम जीत रहे हैं।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
समाजवादी पार्टी पूरी तरह से ईमानदार पार्टी
बाराबंकी हमारा गठबंधन जीत रहा है। बहराइच हम जीत रहे है। उत्तर प्रदेश की जनता के सामने 30 साल तक कोई जाति का मुद्दा नहीं चलता है। राम मंदिर का मुद्दा 1990 शुरू होकर 2020 में खत्म हो गया। प्रदेश की जनता को विकास चाहिए सम्मान चाहिए, प्यार चाहिए बेरोजगारों को रोजगार चाहिए, खेत खलियान की सुरक्षा चाहिए सड़कों का जाल चाहिए जो पुल नहीं बने हैं। उनका निर्माण चाहिए।अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा नोटिस दिए जाने पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी भूल होगी। भारतीय जनता पार्टी के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बेटे नहीं समझ रहे हैं। करोड़ों नौजवान और बुजुर्ग सड़क से चलकर सदन तक घुसने का प्रयास करेंगे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के मान सम्मान में चूंकि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से ईमानदार पार्टी है।
नियुक्ति पत्र देकर किया स्वागत
जन-जन की पार्टी है।दरअसल, समाजवादी पार्टी ने फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए सिद्धार्थ सिंह उर्फ मोनू को समाजवादी छात्र सभा, देवेंद्र सिंह उर्फ दीपू यादव को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, किशन सोनकर को समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ, शहान अख्तर को समाजवादी युवजन सभा,पंकज गोस्वामी को समाजवादी लोहिया वाहिनी, मो.अफजल खान को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। मेराज अहमद को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव और समाजवादी युवजन सभा का सुशील गौतम को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सपा कार्यालय पर नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube