सोमवार को जनपद बलरामपुर स्थित बनवासी कल्याण आश्रम थारू जनजातीय छात्रावास में सेवा समर्पण संस्थान द्वारा गुरु गोविंद सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता हरिवंश सिंह ने की। आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी, उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, और महामंत्री इंदु भूषण जायसवाल ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके त्याग, बलिदान एवं खालसा पंथ की स्थापना पर चर्चा की।कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और स्थानीय लोगों से गुरु गोविंद सिंह के बताए सिद्धांतों का पालन करने की अपील की गई।
त्याग और बलिदान को किया याद
विभाग संगठन मंत्री ने गुरु जी के बलिदान और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों से उनके मार्गदर्शन पर चलने और समाज की सेवा करने का संदेश दिया। डॉ राजीव रंजन ने भी गुरु गोविंद सिंह के त्याग, बलिदान और राष्ट्र रक्षा के प्रति उनके समर्पण पर जोर दिया, वहीं इंदु भूषण जायसवाल ने गुरु जी के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी।कार्यक्रम के दौरान छात्र चंदन चौधरी ने सभी छात्रों से गुरु गोविंद सिंह के सिद्धांतों का अनुसरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गुरु जी के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है, जिसे हमें अपने जीवन में लागू करना चाहिए।