सद्भावना आवाज़
अरविंद यादव (संवाददाता)
अम्बेडकरनगर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील सभागार में विधिक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें तहसील प्रशासन के अधिकारियों समेत विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं, आशा बहू और आंगनवाड़ी कार्यकत्री शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर अपर जिला जज कमलेश कुमार मौर्य ने किया । इससे पूर्व उपजिलाधिकारी हरि शंकर लाल की अगुवाई में सीओ, तहसील दार समेत अधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला चिकित्सक डॉ रमा वर्मा ने महिलाओं की माहवारी, रक्तस्राव, कैंसर समेत विभिन्न बीमारियों को लेकर जागरूक किया और समय पर इलाज की महत्ता को बताते हुए स्वस्थ जीवन की अवधारणा के बारे में जानकारी दी। बाल विकास परियोजना कार्यालय से आई शिव देवी ने सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों 1090, 1076 समेत विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी दी।
