गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन शुक्रवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजनकिया गया।इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के द्वारा स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।जिले में ब्लडमैन के नाम से विख्यात आलोक अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक की भूमिका का निर्वहन किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर के अवसर पर आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से यूंही लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आलोक अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी की आज वर्ष 2024 का द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, प्रथम शिविर 2 जनवरी को आयोजित किया गया था। आज के शिविर में इतनी ठंड एवं विपरीत मौसम के बावजूद 04 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदानियों में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह एवं राकेश कुमार गुप्ता सम्मिलित रहे। सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ. प्रभात त्रिपाठी, एल. टी. – सी. पी. श्रीवास्तव, एल. टी. – अशोक पांडेय, एल. टी. – सोनम तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, काउंसलर – हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।