मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। तुलसीपुर में बलरामपुर चौराहा से देवीपाटन मंदिर तक एक ओवरब्रिज और फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 171 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही, पिपरहवा चौराहा से नंदमहरा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए 41 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिली है।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि देवीपाटन शक्तिपीठ के कारण यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिससे बलरामपुर चौराहा से देवीपाटन मंदिर तक का मार्ग जाम से प्रभावित हो जाता है। ओवरब्रिज और फोरलेन सड़क के निर्माण से इस समस्या का समाधान हो सकेगा, और श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
सड़क चौड़ीकरण के लिए 41 करोड़ की स्वीकृति
विधायक ने बताया कि पिपरहवा चौराहा से नंदमहरा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी 41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इससे इस क्षेत्र में यातायात और सुविधाजनक हो जाएगा, और लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
जल्द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया
171 करोड़ रुपये के ओवरब्रिज और फोरलेन निर्माण, तथा 41 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजना की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है।
इसे पढें:डीएम और एसपी ने जूड़ेकुईया में दी विकास परियोजनाओं को हरी झंडी
इसे पढें:मोबियस फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का सहयोग