सद्भावना आवाज़
बहराइच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जिला व ब्लाक स्तर पर व समस्त ग्राम सभाओं में सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में योजना से सम्बन्धित लाभर्थियों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व पीएम स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को योजनाओं के लाभों के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग कर रहे खण्ड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निर्देश दिये गये कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री की वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रम को शासन के मंशानुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियों समय से पूर्ण कर ली जाएं। साथ ही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी समय से आमंत्रित किया जाए।
निर्देश दिये
उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबी व आयुष्मान कार्ड का वितरण भी कराया जाए।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक 02 ब्लाक के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं, जो अपनी देख-रेख में शासन की मंशानुसार कार्यक्रम सम्पन्न कराएंगें। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराएंगे। जबकि नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी व पीओ डूडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।शासन द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यकतानुसार कार्यक्रम स्थल पर ही कार्ड बनाने की व्यवस्था भी की जाए। सम्बन्धित ग्राम सभाओं के पंचायत भवन व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योजना से आच्छादित लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव भी मौजूद लोगों के साथ साझा किये जाएं। कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सम्बन्धित प्रचार प्रसार सामग्री, बैनर व पोस्टर का प्रदर्शन किया जाए। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि प्रत्येक पंचायत सहायक द्वारा कम से कम 5-5 गोल्डेन कार्ड अवश्य बनाए जाएं।