सद्भावना आवाज़
गोंडा।
जिले में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर के सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में 45216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के 2 अपर पुलिस अधीक्षक,5 सीओ, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी व अपर पुलिस पश्चिमी द्वारा सभी थाना अध्यक्षों,सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सभी केंद्र व्यवस्थापक और सहायक केंद्र व्यवस्थापकों के साथ साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर नकल विभिन्न परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। तो वहीं 2 घंटा पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला कोषागार से सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा सामग्री को ले जाकर के परीक्षा केंद्रों पर दिया जाएगा और सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटरों की निगरानी में ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा सामग्रियों को जिला कोषागार में तय समय सीमा के अंदर जमा किया जाएगा। भर्ती परीक्षा को सागर संपन्न करने के लिए जिला स्तरीय एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर जिले के सभी 25 परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी की जाएगी और लगातार परीक्षा केदो पर भ्रमण करके परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर दो दिन कुल चार पालियों में परीक्षा
वहीं परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर भी गोंडा डीएम और एसपी द्वारा यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। रोडवेज बस स्टॉप रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।दरअसल गोंडा जिले में कल 17 फरवरी और परसों 18 फरवरी को जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है जहां प्रत्येक पाली में 11304 परीक्षार्थी यानी की चार पालियों में 45216 परीक्षार्थी 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तो वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले परीक्षार्थियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिले में जितने भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 112 की गाड़ियों को भी तैनात किया गया।वही गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 18 परीक्षा केंद्र हमारे शहर क्षेत्र के हैं और 7 परीक्षा केंद्र ग्रामीण इलाकों में है इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दो दिन कुल चार पालियों में परीक्षा होगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/car-hits-bike-one-youth-dies-in-lucknow/
45216 परीक्षार्थी चार पालियों में देंगे परीक्षा
प्रत्येक पाली में सवा 11000 हजार के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 45000 के करीब परीक्षार्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं हमारे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हो गई है केंद्र व्यवस्थापकों के साथ भी बैठक कर ली गई है पुलिस व्यवस्था के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे तरीके से एक अच्छे वातावरण और शुचिता पूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। सीमावर्ती जनपदों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे यातायात को लेकर के ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं क्योंकि शहर के केदो की संख्या अधिक है और शहर के यातायात पर विशेष ध्यान करने की आवश्यकता है।वही गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कल 17 फरवरी और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती को लेकर के परीक्षा के सारे कार्यक्रम संपन्न होने हैं। प्रत्येक दिन दो पालियों में जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर कुल 45216 परीक्षार्थी चार पालियों में परीक्षा देंगे।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/car-hits-bike-one-youth-dies-in-lucknow/
करीब 500 पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बनाए गए सभी केंद्र व्यवस्थापकों और स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके सारी चीजों की जानकारी गंभीरता से इन लोगों को अवगत करा दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अलग से लगाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर पुलिस मुख्यालय को भेजे जाएंगे। और पूरे जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ सभी परीक्षा केदो की निगरानी होगी और पूरे जिले में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को संपन्न करने के लिए करीब 500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल है दो अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ पांच क्षेत्राधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जिनकी निगरानी में यह परीक्षा संपन्न होगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/car-hits-bike-one-youth-dies-in-lucknow/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/car-hits-bike-one-youth-dies-in-lucknow/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube