जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में 25 और 26 अक्टूबर 2024 को जनपद स्तरीय सेवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण उम्मीद परामर्श केंद्र के अंतर्गत मोबियस फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से संपन्न हुआ। इस केंद्र का उद्देश्य प्रसूताओं, नव विवाहित दंपतियों, किशोर-किशोरियों और महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराना है।शिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। सीएमओ ने बताया कि उम्मीद परामर्श केंद्र के माध्यम से महिलाओं और नव विवाहित दंपतियों को विवाह की सही आयु, बाल विवाह की रोकथाम, दो बच्चों के बीच उचित अंतर, और पहले बच्चे के जन्म में देरी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सलाह दी जाएगी। इससे परिवार नियोजन में सुधार और मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
सुधार के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने कहा कि यह केंद्र स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाओं के विस्तार और गुणवत्ता में वृद्धि करने के उद्देश्य से काम करेगा। उम्मीद परामर्श केंद्र में प्रसूताओं और नव विवाहित दंपतियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा और परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे जनसंख्या नियंत्रण में मदद मिल सके और समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़े। इस अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, आकाश और मोबियस फाउंडेशन एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।