बलरामपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के खलवा मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार की भोर दिपवा बाग छेत्र मे एक युवक का खून से लथपथ शव खेत किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान झारखंडी मंदिर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी मुन्ना पंडित के छोटे भाई शत्रुहन द्विवेदी उर्फ बाबू पंडित (32) के रूप में हुई है। बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। बाबू पंडित की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया। पिता सदगुरु पंडित और बड़े भाई मुन्ना पंडित का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि बेटे को किसने और क्यों मारा। वहीं, भाई मुन्ना पंडित ने आरोप लगाया है कि बाबू की हत्या साजिश के तहत की गई है और उन्होंने कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को सौंपे हैं।
खेत के पास मिला शव, गोली मारने की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। खेत के पास खून के धब्बे और गोली के खोल मिलने से साफ हो गया कि बाबू की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
एसपी विकास कुमार ने मौके का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों पर परिजनों को शक है, उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इलाके में फैला डर, लोग सहमे
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत और बेचैनी का माहौल है। आसपास के लोग इस जघन्य वारदात से सहमे हुए हैं। बाबू पंडित की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। गली-मोहल्लों में इस वारदात को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग खुलकर तो कुछ नहीं कह रहे, लेकिन अंदर ही अंदर पुरानी दुश्मनी को ही वजह माना जा रहा है। वहीं, पुलिस भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।