सद्भावना आवाज़
लखनऊ।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें एक ट्रेन मेरठ से लखनऊ (चारबाग) के बीच चलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए लिखा, “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की विकास यात्रा निरंतर जारी है। आज प्रधानमंत्री जी ने 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है, जिसमें मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु, और चेन्नई-नागरकोइल रूट शामिल हैं। यह उपहार प्रदेशवासियों के लिए बेहद लाभकारी होगा, जो बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा देगा।”
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/mumbais-juhu-like-chowpatty-will-soon-be-built-on-ram-ki-pauri-in-ayodhya/
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/samajwadi-partys-hat-is-red-its-exploits-are-black-cm-yogi/

मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर प्रदेश की राजधानी अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी से जुड़ गई है। इससे प्रदेशवासियों को यात्रा में सुखद और आरामदायक अनुभव मिलेगा। प्रदेश में पहले से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें अब मेरठ-लखनऊ रूट भी शामिल हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेनें हरी झंडी दिखाने से पहले कहा, “आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत से हमारे देश का विकास यात्रा और तेज गति से आगे बढ़ेगा। यह ट्रेन पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इससे दिल्ली के साथ-साथ लखनऊ की दूरी भी कम हो जाएगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा और बताया कि यह ट्रेनें भारतीय रेल की आधुनिकता और विकास का प्रतीक हैं।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/mumbais-juhu-like-chowpatty-will-soon-be-built-on-ram-ki-pauri-in-ayodhya/
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/samajwadi-partys-hat-is-red-its-exploits-are-black-cm-yogi/