नई दिल्ली में शुक्रवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेशी दूतावास के बाहर आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखीं। धरने में उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की और भारत सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का हनन सहन नहीं किया जाएगा।
अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए उठाई आवाज
हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने गोपाल भैया और अन्य कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश भवन से हिरासत में लेकर बवाना थाने भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अपने संकल्प को मजबूत बताते हुए कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती। जनसत्ता दल के नेताओं ने पुलिस कार्रवाई को अनुचित बताया और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार दिया। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखना और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को न्याय दिलाना है।