गोंडा।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गोंडा में कड़ा प्रदर्शन हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा 500 मीटर तक घसीटा और फिर उसे जला दिया। प्रदर्शनकारी लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर एकत्र हुए। वहां पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका।प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी कार्रवाई की जाए।
हिंदू संगठन के लोगों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा
हिंदू संगठनों का कहना है कि पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की हत्या का बदला 260 आतंकियों की मौत से लिया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि यह हमला पाकिस्तान के इशारे पर हुआ है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकियों ने जाति पूछकर लोगों के कपड़े उतरवाए और फिर गोलियां मारीं। इससे साफ है कि आतंकी धर्म और जाति के आधार पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक राकेश कुमार उर्फ गुड्डू वर्मा ने कहा कि इन आतंकियों का ऐसा हाल भारत सरकार को करना चाहिए कि दोबारा ऐसी घटना ना कर सके।