सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
बलरामपुर में केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रोटेस्ट किया गया। विरोध में मंगलवार को ट्रक ऑनर्स ऑपरेटर संगठन एवं ड्राइवर संघ द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए कानून को वापस किए जाने की मांग की।ड्राइवर संघ एवम ट्रक ऑनर्स आपरेटर संगठन के लोग सैकड़ो की संख्या में जिला अधिकारी पहुंचे और हिट एंड रन कानून के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह कानून पूरी तरीके से काला कानून है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।ट्रक ऑनर ऑपरेटर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी ने कहा कि प्रस्तावित हिट एंड रन कानून में तमाम विसंगतियां हैं।
कानून ए जान से ड्राइवर तथा वाहन मालिकों
इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए क्योंकि इस कानून में तमाम ऐसे प्रावधान लागू होंगे। इससे ड्राइवर तथा वाहन मालिकों के सामने गंभीर समस्याएं आएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर एवं वाहन मालिक पहले से ही तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। इस तरह के कानून ए जान से ड्राइवर तथा वाहन मालिकों के सामने के सामने गंभीर परेशानियां खड़ी हो जाएगी।उन्होंने कहा कि इस काले कानून को तत्काल वापस लिया जाए।
हिट एंड रन कानून पूरी तरह से काला कानून
प्रदर्शनकारी पंकज सिंधी ने कहा कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भगत नहीं है बल्कि अपनी जान बचाने के कारण उसे गाड़ी लेकर वहां से भागना पड़ता है। यदि ऐसा नहीं करें, ड्राइवर तो उसकी जान भी जा सकती है।गिरीश वर्मा ने कहा कि हिट एंड रन कानून पूरी तरह से काला कानून है। इसे तत्काल वापस नहीं लिया जाता है तो वाहन मालिक सड़कों पर आ जाएंगे जिससे सरकार के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। मौके पर सोमनाथ पांडे, अंकित सिंह, कृष्ण कुमार, विनोद पांडेय, राजकुमार, एम एस खां, जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-started-investigation-indian-bank-accused-of-embezzlement/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-started-investigation-indian-bank-accused-of-embezzlement/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube