बलरामपुर (शिवपुरा)। जनपद के शिवपुरा ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत आने वाले अस्पताल मार्ग पर विगत 15 दिनों से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। रोड पर जमा गंदा पानी न केवल आवागमन को बाधित कर रहा है, बल्कि आमजन, मरीजों और स्कूली बच्चों के लिए भी मुसीबत का कारण बना हुआ है। बारिश के बाद से ही रास्ते पर पानी भर गया है, जिससे शिवपुरा चौराहे से अस्पताल तक की दूरी तय करना बेहद कठिन हो गया है। स्थानीय निवासी नंदू कुमार, पप्पू, उमेश, मोहित, प्रदीप और अजहर अली सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। यह मार्ग न केवल स्थानीय लोगों के लिए अहम है, बल्कि आस-पास के 12 गांवों के लोग इसी रास्ते से अस्पताल, स्कूल और बाजार पहुंचते हैं।
अस्पताल पहुंचना बना चुनौती
ग्रामवासियों ने बताया कि जलभराव के कारण सबसे अधिक परेशानी मरीजों और बुजुर्गों को हो रही है। अस्पताल कुछ ही दूरी पर है, लेकिन पानी में डूबे रास्ते से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं। बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कई छात्रों को पैदल गंदे पानी से गुजरना पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
हर बरसात में होती है यही स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर बरसात में यही स्थिति उत्पन्न होती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जो सप्ताहों तक बना रहता है। इसके चलते कीचड़, बदबू और मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई है।
प्रशासन से समाधान की मांग
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अगर शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। नंदू कुमार, उमेश त्रिपाठी व अन्य ने संयुक्त रूप से प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।