सद्भावना आवाज़
बहराइच
बहराइच में सीमावर्ती खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। डीएओ की टीम ने मिहींपुरवा ब्लॉक में कई दुकानों की जांच शुरू की। टीम को देखकर सात दुकानदार दुकानें बंदकर भाग गए। इन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। क्रय और विक्रय अभिलेखों में गड़बड़ी मिलने पर चार को नोटिस भी दी गई है।जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने टीम के साथ मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान उर्रा, गंगापुर, अमृतपुर, हरखापुर, परसापुर, नैनिहा आदि क्षेत्रों की दुकानों की जांच की गई। जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय की टीम को देखकर गंगापुर स्थित गौतम खाद भंडार, सनोज खाद भंडार, चंदेश्वर खाद भंडार, मौर्या खाद भंडार व अमृतपुर स्थित आदर्श खाद भंडार के संचालक दुकान का शटर गिरा कर भाग गए।
इस पर पांचों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। वहीं, नीरज धनगर खाद भंडार हरखापुर व राजकिशोर खाद भंडार परसापुर के यहां बिक्री रजिस्टर व पॉश मशीन में खाद बिक्री सही नहीं पाई गई। इनके लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए। वहीं, दिनेश खाद भंडार उर्रा, रामनिवास गुप्ता खाद भंडार उर्रा, रामनरेश खाद भंडार उर्रा व राहुल मिश्रा खाद भंडार हरखापुर के यहां खाद का रखरखाव व रजिस्टर मेंटेन नहीं मिला। जिस पर चारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। वहीं, इस दौरान आठ दुकानों से खाद के नमूने भी संकलित किए गए।नई ई-पॉश मशीन का होगा वितरणजिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि जिले के उर्वरक विक्रेताओं को नई ई- पॉश मशीन दी जाएगी। इसके लिए चंबल व इफको को जिम्मेदारी दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों का ई-पॉश मशीन से खाद ब्रिकी का निर्देश हैं। ऐसे में जो दुकानदार लापरवाही करते पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। दुकान छोड़कर भागने वालों ने अगर सात दिन में जवाब नहीं दिया तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।