राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा आयोजित स्नातक परीक्षा एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में पूर्ण रूप से नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी पांडेय और केंद्र समन्वयक डॉ. राजीव रंजन की देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ, जो पूरी तरह से सुचिता के साथ संपन्न हुई।
11परीक्षार्थियों रहे उपस्थिति
बीएससी वनस्पति विज्ञान के लिए पंजीकृत दोनों परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं, बीए हिंदी के लिए पंजीकृत 15 परीक्षार्थियों में से 11 ने परीक्षा दी, जबकि 4 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
कड़ी निगरानी में संपन्न हुई परीक्षा
परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई। इस दौरान, सभी जरूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया, ताकि छात्रों को परीक्षा में कोई कठिनाई न हो और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष रहे। वहीं, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 27 दिसंबर को शुरू हुई परीक्षाएं आगामी 28 जनवरी 2025 तक संचालित होंगी