बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोनों विद्यालयों को तिरंगे थीम पर सजाया गया था, जिसमें गुब्बारे, रंग-बिरंगी सजावट और फूलों की रंगोली ने वातावरण को और भी रंगीन बना दिया। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस की शुरुआत प्रातः 10 बजे प्रधानाचार्य आसिम रूमी द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जबकि सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में समन्वयक रेखा ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद, दोनों स्कूलों में राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोग सामूहिक रूप से राष्ट्रगान में सम्मिलित हुए। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण के बाद प्राचार्य आसिम रूमी ने अपने अभिभाषण में बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और देशभक्ति की भावना से अवगत कराया। वहीं, सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में समन्वयक रेखा ठाकुर ने अपने भाषण में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और इस दिन के महत्व को समझाते हुए देश के मौलिक सिद्धांतों के बारे में जानकारी साझा की। दोनों विद्यालयों में दीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और माँ भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौलिक अधिकारों पर प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम के अगले चरण बच्चों ने “जहां पांव में पायल” गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने “हीर आसमानी” गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने “कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले…” गीत पर नृत्य किया, और सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में कक्षा 6 के बच्चों ने “सारे जहां से अच्छा” गीत पर अपनी प्रस्तुति दी, जिससे सभी दर्शक देशभक्ति की भावना से अभिभूत हो गए। सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में कक्षा 5 और कक्षा 6 के बच्चों ने व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जबकि सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने गणतंत्र दिवस के इतिहास और इसके महत्व पर भाषण दिए। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय की अध्यापिका अनुपमा ने अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस पर विस्तृत जानकारी दी, और सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में कक्षा 2 के साकेत शुक्ला ने हिंदी में और कक्षा 5 के श्रेयश गुप्ता ने अंग्रेजी में अपने विचार साझा किए।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के अंत में, दोनों स्कूलों के बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी और NCC कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। दोनों विद्यालयों के निदेशक और समन्वयकों ने सभी अभिभावकों, बच्चों और जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन का कार्य सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाव्या पांडे और अहाना सिंह ने किया, जबकि सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में मंच संचालन अर्चना पटवा ने किया। अंत में, दोनों स्कूलों की प्रबंध समितियों ने सभी बच्चों और उपस्थित शिक्षकों को जलपान और मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।