सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल और मॉडर्न सिटी मॉन्टैसरी स्कूल ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए देशभक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषण में सोहित, गोविंद, आर्यन, सर्वेश, सुमित गुप्ता, मोहित यादव और आदित्य सरोज ने देश के संविधान और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, विद्यार्थियों ने “दिल फिर भी है हिंदुस्तानी” गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य में दिव्यांशी, अनुराधा, जया, पंखुड़ी, श्रृष्टि, सौम्या, अंशिका, काव्या, समृद्धि, आराध्या, अनन्या यादव और अभिनव ने अपनी भागीदारी निभाई।
विद्यार्थियों ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
विद्यालय के प्रबंधक जी.डी. पांडेय ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व और हमारे संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रजनी कसेरा और उप प्रधानाचार्य मुस्कान श्रीवास्तव, शकीना खान ने भी इस समारोह में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। शिक्षकों में अखिल आर्य, एम.बी. पांडेय, शिवम, शिवम् श्रीवास्तव, और शिक्षिकाओं में मुस्कान, कांति, शिवानी, शालिनी और आराधना भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, स्कूल के विद्यार्थियों ने रिजर्व पुलिस लाइन बहादुरपुर में भी एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें लवी पांडेय, आदर्श सरोज, रोहन चौधरी, आयुष तिवारी, अदनान खान, ईशु राज गुप्ता, जिशान शाह, विराट सिंह, वरदान साहू, साहिल शाह और बिजलेश्वरी सैनी ने अपनी प्रस्तुति दी और प्रमाणपत्र प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित किया।