ऊर्जा राज्य मंत्री और भाजपा के श्रावस्ती-बलरामपुर चुनाव पर्यवेक्षक सोमेंद्र तोमर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे। तुलसीपार्क स्थित अटल भवन जिला कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने संगठन पर्व और मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला प्रभारी राहुलराज रस्तोगी, सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। समीक्षा बैठक में मंत्री तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने बूथ समितियों के गठन में तेजी लाने की अपील करते हुए कहा कि 15 दिसंबर तक सभी मंडल अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पूरी करनी है। जिला कार्यालय पर प्राप्त आवेदनों को क्षेत्रीय और फिर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा। प्रदेश कार्यालय से ही अंतिम नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न होगी।

बूथ स्तर पर संगठन मजबूती पर जोर
महिला और युवा भागीदारी पर जोर
तोमर ने संगठन पर्व में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मजबूत बूथ से ही चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। बैठक से पहले मंत्री सोमेंद्र तोमर ने देवीपाटन स्थित शक्तिपीठ में मां पाटेश्वरी का पूजन-अर्चन किया।
“भारत हर सनातनी की आवाज”
समीक्षा बैठक के बाद बांग्लादेश में सनातनी भाइयों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूछे गए सवाल पर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि भारत सरकार विश्व में हर सनातनी की आवाज बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर हैं और किसी भी मंच पर सनातन धर्म के मानने वालों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।