सद्भावना आवाज़
श्रावस्ती
श्रावस्ती के कलेक्ट्रेट भिनगा में डीएम कृतिका शर्मा की मौजूदगी में 50 लाख की लागत के निर्माणाधीन विकास कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं डीएम ने विकास कार्यों को समय से पूरा करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है। आपको बताते चले की डाइट इकौना के सुधरीकारण काम देख रहे यूपीपीसीएल के जेई को डीएम ने समय से कार्य पूरा न होने के चलते फटकार लगाई है।वहीं इस माह के अंत तक कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिए है।डीएम कृतिका शर्मा ने निर्देश दिए है कि निर्माणाधीन विकास कार्यों को तेजी से कराकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए। वहीं निर्माणाधीन विकास कार्यों में जिले के ही श्रमिकों को निर्माण कार्य में लगाया जाए। ताकि उन्हें रोजी-रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। वहीं सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें जिले में ही रोजगार मिल सके।
विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित
जिले में निर्माणाधीन विकास कार्याें में शिथिलता कदापि न बरती जाए। समय सीमा के अन्तर्गत उनको हर हाल में पूरा किया जाए। क्योंकि निर्माणाधीन विकास कार्याें में यदि समय बढ़ता है, तो उनके लागत में भी बढ़ोत्तरी होती है।बताते चले कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों (50 लाख के लागत से हो रहे निर्माण कार्य) की समीक्षा की गई। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन कार्याें के गुणवत्ता के जांच टेक्निकल टीम से करायी जायेगी। यदि उसमें कमी मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ-साथ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/smuggler-caught-on-the-border-in-shravasti/
परियोजनाओं को पूरा कराने का निर्देश
वहीं एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा 03 निर्माण कार्य कराये जाने है। जिनमें से तहसील इकौना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इकौना के सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य तथा आईटीआई जमुनहा में आवास निर्माण एवं साईकिल स्टैण्ड निर्माण कार्य एक वर्ष से लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए तेजी से कार्य पूर्ण कराकर इसी माह के अन्त तक हस्तान्तरित करने हेतु निर्देशित किया।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/smuggler-caught-on-the-border-in-shravasti/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/smuggler-caught-on-the-border-in-shravasti/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube