बलरामपुर। मंगलवार को शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में “सड़क सुरक्षा कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने मुख्य अतिथि बृजेश कुमार यादव (ए.आर.टी.ओ. बलरामपुर), सम्मानित अतिथि यातायात प्रभारी निरीक्षक बलरामपुर और डॉ. शिवानंद पांडेय (विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र, एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर) का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को यातायात सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी और सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों को साझा किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे खुद और अपने माता-पिता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग, धीमी गति से गाड़ी चलाना, प्रदूषण नियंत्रण, सीट बेल्ट का प्रयोग, मोबाइल पर बात न करना और अवैध ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी न चलाना जैसे नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है।
कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से किया मना
साथ ही, उन्होंने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से मना किया और सभी से वाहन की नियमित जांच कराए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।इस अवसर पर सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और प्रबंध निदेशक सहित सभी अतिथियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने इस महत्वपूर्ण कार्य को अक्षरसः पालन करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इस अभियान के तहत दी गई सभी जानकारी को अपनी दिनचर्या में लागू करें और सुरक्षित यात्रा का हिस्सा बनें। साथ ही, उन्होंने कहा कि “सरकार द्वारा चलाए गए सड़क सुरक्षा अभियान का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है और इससे न केवल हमारी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलेगी।कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य शिखा पांडेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।