सद्भावना आवाज़
अरविन्द यादव (संवाददाता)
अंबेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार आते ही भू माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भू माफियाओं से कब्जा की हुई जमीन को मुक्त कराया जा रहा है तो वहीं पर दूसरी तरफ अनुसूचित जाति और बंजर नवीन परती भूमि पर भू माफियाओं का बोलबाला जबरदस्ती अपनी जमीन कहकर कब्जा किया जा रहा।
बताते चलें अंबेडकरनगर जनपद के भू माफियाओं की कमर को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तोड़ तो दिया गया परंतु अभी भी कई ऐसे माफिया हैं जिनकी निगाह बाबा के द्वारा नवीन परती बंजर खाली करवाने का आदेश दिया गया था भू माफियाओं के द्वारा उस पर भी कब्जा किया जा रहा है।
अंबेडकर नगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलनपुर,अमडीह टाण्डा फैजाबाद मार्ग के बगल करीब 70 करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया जा रहा है, सूत्रों के अनुसार बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बताए जाने वाले भू माफियाओं के द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
उक्त जमीन के बारे में फेसबुक सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किया जा रहा लेकिन राजस्व विभाग है कि मामले को संज्ञान नहीं ले रही मीडिया के हस्तक्षेप पर एसडीएम टांडा सचिन यादव के द्वारा मामले में तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय लेखपाल शशिकांत वर्मा को मौका मुआयना करने के लिए भेजा गया परंतु ग्रामीणों के अनुसार लेखपाल के द्वारा भू माफियाओं को ही संरक्षण दिया जा रहा गलत नाप के कारण बंजर जमीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जमीन भू- माफियाओं के भूभाग में नापा जा रहा है। नाम ना बताने की शर्त पर एक ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन गाटा संख्या 352 ,353, 341, 345, 338 पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भू माफियाओं का दमन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अलनपुर निवासी भू माफियाओं के द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा जिस पर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा
क्या कहा एसडीएम टांडा ने
एसडीएम टांडा सचिन यादव के द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में नहीं था भू माफिया के द्वारा किए गए कब्जे की अब जानकारी हो गई है, क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर पैमाइश करवाया जा रहा भू माफियाओं के कब्जे से अनुसूचित जाति और बंजर जमीनों को निकाला जाएगा भू माफिया पर कड़ी कार्रवाई होगी