बलरामपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन आज, 7 जनवरी 2025 को, जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किया गया। अपर जिला मजिस्ट्रेट और उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर नामावलियों का यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था।
निरीक्षण के लिए नि:शुल्क उपलब्ध
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जनपद के अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों – 291-तुलसीपुर, 292-गैसड़ी, 293-उत्तरौला और 294-बलरामपुर (अजा) की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि नामावलियां संबंधित तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय और पदाभिहित स्थलों पर निरीक्षण के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं। नागरिक इनका निरीक्षण कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।