सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर।
श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई राम सुरेश वर्मा को बसपा ने निष्कासित कर दिया है। बसपा की तरफ से जारी किए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी विरोधी अनुशासनहीनता करने पर पहले चेतावनी दी गई थी। बसपा जिला कमेटी ने यह कार्रवाई की है। अंबेडकर नगर के अकबरपुर निवासी राम शिरोमणि वर्मा ने साल 2019 लोकसभा का चुनाव श्रावस्ती से बसपा के टिकट पर लड़ा था। वे जीत दर्ज कर सांसद बनने में सफल रहे थे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राम शिरोमणि वर्मा समाजवादी पार्टी के संपर्क में होने के चलते यह बसपा ने कार्रवाई की है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/shravasti-lok-sabha-in-caste-fold-arithmetic-india-alliance-candidate-is-waiting-for-bsp-ticket-in-front-of-bjps-young-face/




