अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को श्रीराम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड-2025 के सीजन वन का पोस्टर जारी किया गया। इस दौरान एडीएस प्रोडक्शन के निदेशक अंतरिक्ष श्रीवास्तव, प्रोड्यूसर आशीष कुमार और विभाग के समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।इस फेस्टिवल का आयोजन अयोध्या में 1 से 3 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा, जो अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ फिल्म फेस्टिवल के रूप में जाना जाएगा। इस आयोजन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राएं अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक महत्व को लेकर शार्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री तैयार करेंगे। यह फिल्में फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएंगी।
विद्यार्थियों के लिए तकनीकी सहायता
एडीएस प्रोडक्शन के निदेशक अंतरिक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का यह एक बड़ा अवसर मिलेगा। पोस्टर जारी होने के साथ-साथ पंजीकरण प्रक्रिया भी 1 मार्च से शुरू हो जाएगी।
पंजीकरण के लिए निःशुल्क अवसर
विद्यार्थियों के लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। एडीएस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित पांचवें शहीद फिल्म फेस्टिवल का पंजीकरण निःशुल्क है, जो 1 फरवरी तक खुला रहेगा। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन वेवर मैनपुरी में किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों को अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने और पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।
कला, संस्कृति को फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करना
एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से अयोध्या की कला, संस्कृति और परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा। इसके माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को भी बड़ा मंच मिलेगा, जिससे वे अपनी रचनात्मकता को आगे बढ़ा सकेंगे।
खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान
फिल्म फेस्टिवल के दौरान अयोध्या की कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले शॉर्ट फिल्मों के अलावा, खेल क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी राधिका प्रसाद यादव को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में डॉ. आरएन पांडेय, आशीष कुमार, और अन्य विभागीय शिक्षक भी मौजूद थे। विद्यार्थियों ने भी इस अवसर का भरपूर लाभ लिया और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
इसे पढ़े:छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया देशभक्ति नृत्य और भाषण
इसे पढ़े:चाकू की नोक पर दंपत्ति से मोबाइल और आभूषण की लूट: तीन लुटेरे गिरफ्तार