सद्भावना आवाज़
गोण्डा।
तरबगंज तहसील अंतर्गत श्री सरैंया सम्मय शक्ति पीठ धाम पर विगत वर्षों की भांति भव्य भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न दूरदराज से आए हुए भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे गोंडा अयोध्या ,बस्ती जनपद के भक्तिगण ने प्रसाद ग्रहण किया,साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी महेश दास ने बताया कि विगत कई वर्षों से होने वाले भंडारे को इस वर्ष भी आयोजन किया गया है
भव्य भंडारे का आयोजन




