बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं एसपी के सामने रखीं, जिन पर एसपी ने गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के आदेश दिए।
राजस्व मामलों के निपटारे के लिए संयुक्त टीम गठित
एसपी विकास कुमार ने विशेष रूप से राजस्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण समाधान मिल सके। जनसुनवाई के दौरान एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का निपटारा पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से किया जाए।