GiftAbled Foundation ने दिव्यांग दिवस के मौके पर बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना से हुई, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक शिल्पा सिन्हा ने संस्था के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि GiftAbled Foundation दिव्यांगजन के कल्याण और उनकी सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
जागरूकता फैलाने पर दिया जोर
इस मौके पर राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही सीडीओ हिमांशु गुप्ता, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, दिव्यांग अधिकारी तानुज त्रिपाठी, मोहसिन अली और अन्य गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रो. हिमांशु शेखर झा ने GiftAbled Foundation के कार्यों की सराहना करते हुए दिव्यांगजन के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था के कार्यों में जिला और राज्य स्तर पर पूरी सहायता दी जाएगी, ताकि दिव्यांगजन के जीवन में बदलाव लाया जा सके।