पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और बच्चों को उनके जीवन, कार्य और देश के प्रति उनके योगदान के बारे में बताया। डॉ. तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अटल जी की तरह अपने देश के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहें।अटल जी का जीवन विविधताओं से भरा था। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने और उनकी नेतृत्व क्षमता ने देश को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाया। वे एक कुशल वक्ता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने भारतीय जनसंघ और भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ.एम.पी. तिवारी ने बताया कि अटल जी को ‘भीष्म पितामह’ भी कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने जीवनभर अविवाहित रहने का संकल्प लिया था।
बच्चों का किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन पर आधारित भाषण और चित्रकला का आयोजन किया। श्लोक, साहवी, अभिराज, मेधावी, मरियम, पलक, मानवी, आकृति, दक्षेस, सौम्या, रिया, श्रृश्टि, श्रेया, कौशिकी, अनुश्का और अभ्युदय जैसे छात्रों ने अटल जी के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में साहवी, अनुश्का, मिनाक्षी, आकर्श, दक्षेस, आस्था, मानविक, तनय, शंशाक, आदित्य और सुधा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय और शिक्षकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षिकाओं किरन मिश्रा, हर्शित यादव, उर्वशी शुक्ला, कुंवर सिंह, लता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, पूनम चौहान, रेसू तिवारी, उमा तिवारी, नीलम श्रीवास्तव और अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।