सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में आज सुबह घने कोहरे के कारण बलरामपुर बढ़नी राष्टीय राजमार्ग पर एक बोलरो जीप खड़ी ट्रक में घुस गई। जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की रविवार की सुबह बोलरों सवार कुछ लोग गोरखपुर से हरैया लौट रहे थे। तुलसीपुर बढ़नी राष्टीय राजमार्ग पर जुड़ी कुइयां गांव के पास घना कोहरा होने के कारण बोलेरो जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-administered-voters-oath-said-we-will-maintain-the-dignity-of-the-democratic-traditions-of-our-country/
डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश
हादसे में जीप में सवार धर्मवीर 60 पुत्र स्वामी दयाल निवासी ग्राम झरहाडीह थाना हरैया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए। पचपेड़वा थानाध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। जीप में सवार सभी लोग हरैया के रहने वाले हैं।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-administered-voters-oath-said-we-will-maintain-the-dignity-of-the-democratic-traditions-of-our-country/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/dm-administered-voters-oath-said-we-will-maintain-the-dignity-of-the-democratic-traditions-of-our-country/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube