समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. माणिक लाल कश्यप की अध्यक्षता और विधायक गैसडी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बलरामपुर में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
सपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर में रैली निकाली और “बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लगाए। यह रैली विधायक राकेश यादव के आवास से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची। वहां डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सपा ने जताई कड़ी नाराजगी
सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया और उनका सम्मान हर भारतीय के हृदय में है। उनका अपमान समाज को विभाजित करने का प्रयास है, जिसका सपा कार्यकर्ता कड़ा विरोध करेंगे। विधायक राकेश यादव ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को न्याय और अधिकार दिए हैं, और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
सपा ने गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। सपा के प्रदेश सचिव ओंकार नाथ पटेल ने कहा किडॉ. भीमराव आंबेडकर का अनादर दलितों, वंचितों और समाज के हर वर्ग के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है।
जनता उन्हें चुनाव में देगी जवाब
वरिष्ठ सपा नेता पूजा राम सोनकर ने कहा कि बाबा साहब के कारण ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को कानूनी अधिकार मिले। ऐसे में उनके अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दलितों और पिछड़ों का अपमान करते रहे हैं, लेकिन अब जनता उन्हें चुनाव में जवाब देगी। इस विरोध प्रदर्शन में मनीष सोनकर, हनुमान प्रसाद मौर्या, नरसिंह पाल यादव, सपा मीडिया प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, वसीम खान, और अन्य सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान एकजुटता का परिचय देते हुए बाबा साहब के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।