सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर l
इण्डो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती थानों की पुलिस एसएसबी द्वारा सीमावर्ती ग्राम के ग्रामीणों के साथ ग्राम सुरक्षा समिति बैठक की गई। बैठक में सीमा पर होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ मानव तस्करी , वनों की अवैध कटान मादक पदार्थों की तस्करी वन्य जीवों के अंगों की तस्करी सहित सहित अन्य अवैध कार्यों को रोकने की व्यापक चर्चा की गई।
अपराधों की रोकथाम
इस दौरान ग्राम सुरक्षा समिति की समस्या व सुझाव को सुना कर उनके निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जरवा तथा कोयलाबास के ग्राम समितियों से सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्ति के सीमा पार कर आवागमन करने व किसी संदिग्ध वस्तु के पाए जाने , मानव तस्करी, स्वापक औषधि मादक पदार्थों की तस्करी ,वन्यजीवों की तस्करी व वन कटान पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई तथा आपातकालीन स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर, थाने, 112, पर काॅल कर सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-grand-event-of-akshat-kalash-yatra/
लोगों को किया जागरूक
इस दौरान सभी को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के नम्बरों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक करते हुए नव वर्ष पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बार्डर थानों की पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा बार्डर के गांवों/कस्बों/ पगडंडियों आदि जगहों पर पैदल गस्त कर लोगों को जागरूक किया गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-grand-event-of-akshat-kalash-yatra/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-grand-event-of-akshat-kalash-yatra/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube