सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलरामपुर में मंगलवार को आयोजित FUN-O-MANIA विंटर कार्निवल बच्चों के लिए यादगार अनुभव बन गया। नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों ने इस उत्सव में न केवल मस्ती की, बल्कि अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा से माहौल को जीवंत कर दिया। सेंट जेवियर्स और डिज्नी वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने एक साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया और टीम भावना का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी और समन्वयकों राजेश जयसवाल एवं आफाक हुसैन ने फीता काटकर की। यीशु की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्य अतिथियों का हरित स्वागत स्कूल समन्वयकों रेखा ठाकुर, संगीता सरकार और सीमा बांका ने किया। कार्यक्रम का आगाज कक्षा 3 के बच्चों के “जिंगल बेल” गाने पर मनमोहक नृत्य से हुआ।
सेंटा की एंट्री से बच्चों के चेहरे पर बिखरी खुशियां
इसके बाद सेंटा क्लॉज ने तोहफों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह भर दिया। सेंटा ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।कार्निवल में बच्चों के लिए कोलंबस, जायंट व्हील, मैरी गो राउंड और हॉर्स राइडिंग जैसे झूलों की व्यवस्था की गई थी, जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही, बच्चों ने टैटू स्टूडियो में अपने मनपसंद डिजाइन के टैटू बनवाए और अपनी रचनात्मकता को दर्शाया।जिंगल बेल टॉस, टिक-टाक-टो और अन्य रोचक खेलों ने बच्चों को व्यस्त रखा। इन खेलों में जीतने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

बोन फायर और गिटार पर थिरके बच्चे
डीजे की धुन पर बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर डांस किया, जो उत्सव की रौनक का मुख्य हिस्सा बना। कार्यक्रम के समापन पर बोन फायर का आयोजन हुआ, जहां गिटार और मधुर संगीत ने शाम को और खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट जेवियर्स और डिज्नी वर्ल्ड के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।
