नगर की आदर्श नगर पालिका परिषद ने शहर में अत्याधुनिक और पर्यावरण अनुकूल नेट जीरो वीजन 2070 लाइब्रेरी के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने बताया कि यह लाइब्रेरी ग्यारह हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बनेगी और इस पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।लाइब्रेरी में छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए सभी प्रकार के कोर्स और तैयारी सामग्री उपलब्ध होगी। इसमें अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे पढ़ाई और रिसर्च में सहूलियत होगी। इसके साथ ही लाइब्रेरी में पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए पुन: उपयोग (रिसाइक्लिंग) की तकनीक और प्रणाली की भी जानकारी दी जाएगी।
निर्माण के लिए स्थान हुआ तय
नगर कोतवाली के पीछे इस लाइब्रेरी के निर्माण हेतु स्थान चिन्हित कर लिया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य शहर के युवाओं को शिक्षा और नवाचार में मदद करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
जल्द शुरू होगा निर्माण का कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बलरामपुर को शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नई पहचान देगा। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो लाइब्रेरी के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।