सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
बलरामपुर में लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अपराधियों, माफियाओं और त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए।डीएम ने कानून व्यवस्था एवं होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने री तैयारियों को लेकर सर्किलवार क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों के कार्यों की विस्तारपूर्वक बिंदुवार समीक्षा की। डीएम ने कहा की लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियां की घोषणा के बाद चुनावी माहौल में होली का त्योहार अतिसंवेदनशील है। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं।
आपसी भाईचारे-सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार
उन्होंने कहा की सभी थानों के प्रभारी पिछले चुनावों के दौरान हुई चुनावी रंजिश एवं घटनाएं आदि की हिस्ट्री चेक कर लें। त्योहार से दौरान माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को चिह्नित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। अवैध मदिरा आदि जैसे अपराधों में संगठित रूप से लिप्त अपराधियों, शराब माफियाओं पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए। होली के दौरान अवैध मदिरा की बिक्री न हो यह कड़ाई से साथ सुनिश्चित किया जाए।चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो। होली के दौरान मुफ्त में रेवड़ियां बांटने आदि पर कड़ाई से नजर रखी जाए। सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों के विरुद्ध एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार में किसी नई परंपरा की शुरु वात नहीं की जाएगी।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/bharatiya-janata-party-workers-conference-organized-the-country-is-developing-rapidly-today-saket-mishra/
ये लोग रहे मौजूद
डीएम ने सभी से अपील किया की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करे तथा इसकी सूचना नजदीकी थाने में दें। डीएम ने अपील किया की सभी जनपदवासी आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं ।बैठक में एसपी केशव कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, सीओ ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ, विभिन्न थानों से आए नागरिक उपस्थित रहें।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/bharatiya-janata-party-workers-conference-organized-the-country-is-developing-rapidly-today-saket-mishra/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/bharatiya-janata-party-workers-conference-organized-the-country-is-developing-rapidly-today-saket-mishra/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube