बलरामपुर परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में लगातार कमी पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले 238 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर कारण बताने को कहा गया है। यह कार्रवाई इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से की गई समीक्षा के बाद सामने आई। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ल ने 9 दिसंबर को आईवीआरएस डेटा की जांच की, जिसमें पाया गया कि बलरामपुर ग्रामीण, गैसड़ी, गैंडास बुजुर्ग, हरैया सतघरवा, तुलसीपुर, पचपेड़वा, रेहरा, उतरौला और नगर क्षेत्र के कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से भी कम है। इनमें से कुछ विद्यालय एकल शिक्षक आधारित हैं।
सुधार के प्रयासों का निर्देश
बीएसए ने प्रधानाध्यापकों से अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों की उपस्थिति में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। सुधार न होने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों के दिसंबर महीने का वेतन रोका जा सकता है।
खंड शिक्षा अधिकारियों पर भी जिम्मेदारी
खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आईवीआरएस रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखें और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।