बलरामपुर (तुलसीपुर)। तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहवा चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब महिमा मौर्य नामक छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी और पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने उसे रौंद दिया।बेली कलां निवासी पटवारी मौर्य की बेटी महिमा, रोज की तरह कस्तूरबा इंटर कॉलेज जा रही थी। रास्ते में पिपरहवा चौराहे के निकट ताहिरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बस चालक मौके से हुआ फरार
हादसे के बाद आरोपी बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फरार चालक की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।