लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बुधवार को छात्रों के उग्र प्रदर्शन का गवाह बनी। बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था, निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली और शासन बहाली की मांग को लेकर हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन हजरतगंज स्थित GPO पार्क से शुरू हुआ और विधानसभा की ओर मार्च किया गया।शुरुआत में शांतिपूर्वक चला प्रदर्शन उस वक्त उग्र हो गया जब छात्रों ने विधानसभा की ओर बढ़ते हुए पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। हजरतगंज क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ट्रैफिक करीब आधे घंटे तक ठप रहा।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार के सामने तीन प्रमुख मांगे रखीं:
- निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली
- शासन बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए
- सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को पारदर्शी और मजबूत बनाया जाए
प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने हिस्सा लिया और सरकार से जवाबदेही की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।