बलरामपुर महाविद्यालय प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र सौम्य पाण्डेय को देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि एमए प्रथम वर्ष हिंदी की छात्रा शिखा पांडेय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
एकल अभिनय में कीर्ति ने मारी बाजी
एमए प्रथम वर्ष शिक्षाशास्त्र की छात्रा कीर्ति उपाध्याय ने एकल अभिनय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अतुल मिश्रा को कविता लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर
प्रथम स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थी गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहां विजयी होने वाले छात्रों को राजभवन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसे पढें:मधु मिश्रा ने किया शुभारंभ;योग शिविर से बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने की मिली प्रेरणा
इसे पढें:8 करोड़ की लागत से लगाए जा रहे 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल