गुरुवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग एवं संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में फसल बुवाई के दौरान हार्ड एरिया ब्लॉकों में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई।मंडलायुक्त ने पचपेड़वा, हरैया सतघरवा, तुलसीपुर, और गैसड़ी जैसे हार्ड एरिया ब्लॉकों में नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बोरिंग के असफल रहने से किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग नहरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे।
तालाबों और जलाशयों का बेहतर उपयोग
मंडलायुक्त ने नहरों के माध्यम से बड़े तालाबों को भरने और उनकी सिंचाई के लिए उपयोग की बात कही। चित्तौड़गढ़ बांध जैसे प्रमुख जलाशयों की सिल्ट सफाई की कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।
हार्ड एरिया ब्लॉकों का सर्वेक्षण
सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु सहायक अभियंता लघु सिंचाई और अभियंता हाइड्रोलॉजी को हार्ड एरिया ब्लॉकों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया। सर्वेक्षण के माध्यम से उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां बोरिंग सफल हो सकती है।
नए बैराज निर्माण की योजना
मंडलायुक्त ने सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए बैराज निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे पढें:सदर विधायक ने युवाओं को किया प्रेरित;793 छात्र-छात्राओं को मिला लाभ
इसे पढें:500 साल का सपना 2 साल में पूरा, भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि