बलरामपुर । जिले के थाना पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर सेमरी निवासी शिक्षक दिनेश कुमार गौतम के घर में लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। शिक्षक दिनेश कुमार गौतम अपने परिवार के साथ संकष्टी चतुर्थी मनाने के लिए शुक्रवार को अपने पैतृक गांव मोतीपुर सेमरी गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया।जब दिनेश कुमार गौतम शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा दोनों कमरों के ताले भी तोड़े गए थे, जिससे घर में घुसकर चोरी करने का स्पष्ट संकेत मिला।
लोहे की अलमारी से उड़ाए लाखों के जेवरात
घर के अंदर चोरों ने बेखौफ होकर एक लोहे की अलमारी को खोला और उसमें रखे कीमती जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने सोने का हार, बिंदिया, नथिया और झुमकी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में चोरी गए जेवरात की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।