विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सदर ब्लॉक के ग्राम सभाओ में गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली गई।मुड़िला नौबस्ता व ग्राम पंचायत परसा पुरैना में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक पलटूराम ने पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ वितरित किए। विधायक ने लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री आवास की चाबी वितरित करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौभाग्य योजना का लाभ लोगों को मिला है।
उत्तर प्रदेश में 91 लाख 80 हजार 571 लोगों के घरों को सौभाग्य योजना के तहत रोशन किया गया है। यह दिन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। कहा कि जो लोग बिजली का कनेक्शन लेकर अपने घरों को रोशन नहीं कर सकते थे उनके घर में आज बिजली का बल्ब जल रहा है। जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ने आज उन लोगों को छत उपलब्ध कराया है जो लोग 2 जून की रोटी कि केवल व्यवस्था कर पाते थे मोदी सरकार की देन है आज कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह,आशू मिश्रा, शुभम तिवारी, सभासद पंकज गुप्ता,ग्राम प्रधान, मंडल अध्यक्ष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।